सपा प्रत्याशी समेत 150 लोगों पर मुकदमा, जाने पूरा मामला

बहराइच जिले के पयागपुर थाने में पूर्व विधायक व सपा से पयागपुर विधानसभा के प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव व उनके 150 समर्थकों पर बिना अनुमति जनसभा किए जाने के मामले में केस दर्ज कराया गया है।

इससे पहले एक सप्ताह पूर्व पूर्व विधायक के आवास पर बिना अनुमति चुनावी कार्यक्रम व भोज मामले में केस दर्ज किया गया था। पयागपुर विधानसभा के फ्लाइंग स्कावड के प्रभारी, अवर अभियंता, नलकूप खंड बहराइच अवधेश कुमार, विशेश्वरगंज थाने में तैनात दरोगा सुभाष यादव, मुख्य सिपाही जाकिर हुसैन फारूकी, सिपाही रोहित कुमार, व्यास मुनि इलाका भ्रमण, चुनाव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निकले थे।

उन्हें जानकारी मिली कि झाला तरहर गांव में सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव लगभग 150 समर्थकों के साथ अपने पक्ष में चुनाव प्रचार को जनसभा कर रहे हैं। जिसकी अनुमति नहीं ली गई है। कोविड प्रोटोकोल का भी उल्लंघन किया जा रहा है। दरोगा सुभाष यादव ने पयागपुर थाने में तहरीर देकर आदर्श आचार संहिता व कोविड प्रोटोकोल उल्लंघन, महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।

Related Articles

Back to top button