20 वर्षों में वैश्विक ऊर्जा मांग में 25% की वृद्धि भारत से आएगी, विकसित भारत पर पुरी ने किया ये दावा
दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच 2024 के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े बड़े दावे किए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को 4,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में 7.2 से 7.3 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर का अहम योगदान रहेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी ऊर्जा खपत वैश्विक औसत से तीन गुना तेजी से बढ़ रही है और अगले 20 वर्षों में वैश्विक ऊर्जा मांग में 25% की वृद्धि भारत से आएगी क्योंकि हमारा देश एक विकसित भारत बनने की ओर बढ़ेगा।