‘ब्रेक देने के नाम पर देते हैं कम फीस’, विक्रम ने धर्मा प्रोडक्शंस-यशराज फिल्म्स को कहा घमंडी

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस हैं। दशकों से वे बड़े बॉलीवुड के ध्वजवाहक रहे हैं, जो अपने बड़े बजट के शानदार कामों में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन अब इन दोनों प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर चुके एक अभिनेता ने उन्हें अहंकारी कहा है और कहा है कि वे कलाकारों को दूसरों की तुलना में कम भुगतान करते हैं।

कलाकारों को मिलती कम फीस
‘मेड इन हेवन’, ‘योद्धा’, ‘द नाइट मैनेजर’ और ‘द आर्चीज’ जैसी फिल्में और शो कर चुके अभिनेता विक्रम कपाड़िया ने हाल ही में बताया कि ये बड़े स्टूडियो अभिनेताओं को कैसे भुगतान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘यशराज और धर्मा को यह अहंकार है कि हम यशराज और धर्मा हैं, इसलिए हम आपको थोड़ा कम भुगतान करेंगे, लेकिन आपको खुश होना चाहिए, क्योंकि हम आपको भुगतान कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वे सभी के साथ ऐसा करते हैं। मुझे लगता है कि इसलिए अभिनेता चिंतित हैं।’

भुगतान में नहीं होती देरी
अभिनेता ने कहा कि पारिश्रमिक कम होने पर भी भुगतान में कभी देरी नहीं होती। उन्होंने बताया, ‘यशराज ने मुझे एक लेखक के तौर पर अच्छा भुगतान किया, लेकिन होगा न कहीं पर कि हम यश राज हैं। आपको एक रोल मिल रहा है, वे आपको एक ब्रेक दे रहे हैं, इसलिए शायद मूल्य थोड़ा कम हो, लेकिन वे भुगतान में कभी देरी नहीं करते।’

करण जौहर ने उठाया था यह मुद्दा
धर्मा प्रोडक्शन के प्रमुख करण जौहर ने पहले भी कलाकारों की उच्च लागत के बारे में बात की है। इससे पहले करण जौहर ने कहा था, ‘हमारे लिए कलाकारों की लागत सबसे कम चिंता का विषय है। मुख्य रूप से कलाकारों के पारिश्रमिक पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सभी कलाकारों के लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि समय कैसा है, हमारी फिल्मों का माहौल कैसा है, किसी भी आकार या परिमाण की मोशन पिक्चर बनाना कितना कठिन और मुश्किल है।’

Related Articles

Back to top button