सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव ने भाजपा से किया नामांकन, मैनपुरी कलक्ट्रेट पहुंचे; ये दिखे साथ

मैनपुरी: मैनपुरी की करहल विधानसभा से उपचुनाव का मुकाबला कड़ा होने जा रहा है। बराबरी की टक्कर इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि सैफई परिवार के भतीजे तेज प्रताप यादव के सामने उनके फूफा अनुजेश यादव भाजपा से चुनाव मैदान में हैं। अनुजेश यादव शुक्रवार को नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे। जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि उनके नामांकन में सैफई परिवार से कोई आ सकता है, वो भ्रम टूट गया।

अनुजेश के साथ आईं उनकी मां
अनुजेश यादव जब नामांकन करने पहुंचे तो उनके साथ मां पूर्व विधायक उर्मिला यादव थीं। उनके अलावा समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, मंत्री अजीत पाल भी नामांकन के समय कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक उर्मिला यादव ने कहा कि रिश्ते नहीं, पार्टी ऊपर होती है। राजनीति किसी की बापौती नहीं है, समय बदलता रहता है। वहीं नामांकन के बाद अनुजेश यादव ने कहा करहल से विधायक बने तो घिरोर विधानसभा का फिर से गठन करेंगे। इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा सैफई परिवार के मान्य पक्ष से हैं, प्रत्याशी की बड़ी जीत होगी।

Related Articles

Back to top button