द इक्वलाइजर का स्पिनऑफ लाने की तैयारी, दो नए किरदार मचाएंगे सीरीज में धमाल
सीबीएस की मशहूर सीरीज द इक्वलाइजर मौजूदा समय में एक स्पिनऑफ की तरफ बढ़ रही है। इस सीरीज में क्वीन लतीफा ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनके किरदार का नाम रॉबिन मैककॉल है। वह सीआईए की पूर्व सदस्य है और अपनी कुशलता का उपयोग उन लोगों के लिए करती है, जिसके पास कोई सहारा नहीं है। सूत्रों के मुताबिक इस सीरीज के 516वें एपिसोड में दो नए किरदारों से परिचय कराया जाएगा, जो आगे चलकर अपनी खुद की सीरीज का आधार बन सकते हैं।
ऐसा होगा किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय दो नए किरदारों के लिए कास्टिंग चल रही है। पहला किरदार एक युवा महिला को है जो मार्शल आर्टिस्ट, एक हथियार विशेषज्ञ और आपराधिक केस को सुलझाने में माहिर है। वह मैककॉल से मदद लेने के लिए संपर्क करती है और दूसरा, एक उम्रदराज पुरुष का किरदार है जो एक पूर्व सीआईए सदस्य होगा। ये दोनों किरदार मौजूदा सीरीज की अतिथि भूमिका में होंगे, लेकिन यदि स्पिनऑफ प्रोजेक्ट आगे बढ़ता है तो इन किरदारों पर नियमित सीरीज बनने की संभावना भी है।
अलग होगा स्पिनऑफ
स्पिनऑफ पर काम अगर आगे बढ़ता है तो दो मुख्य पात्रों वाला यह शो साल 1985 की इक्वलाइजर सीरीज, वर्तमान सीबीएस रीबूट और साथ ही इस पर बनी फिल्मों से अलग होगा। मौजूदा समय में सीबीएस अपनी स्पिनऑफ योजना में एक अधिक अनौपचारिक दृष्टिकोण अपना रहा है, जिसमें मुख्य शो की नियमित कड़ियों में ही संभावित स्पिनऑफ पात्रों को पेश किया जा रहा है।
16 फरवरी के बाद बदल जाएगा शो का समय
पिछले साल फायर कंट्री में मोरेना बैकारिन को अतिथि भूमिका में शेरिफ के रूप में दिखाया गया था और बाद में उसी किरदार पर आधारित एक स्पिनऑफ सीरीज को मंजूरी दी गई थी। इसी तरह सीबीएस द नेबरहुड में ट्रेसी मॉर्गन की अतिथि भूमिका ने पैरामाउंट+ पर क्लच नाम की स्पिनऑफ सीरीज को जन्म दिया, जिसमें मॉर्गन के किरदार को नए रूप में दिखाया गया। फायर कंट्री के अतिरिक्त द इक्वलाइजर वर्तमान में सीबीएस पर प्रसारित होने वाले अन्य मल्टी-सीरीज ड्रामा फ्रेंचाइजी जैसे एनसीआईएस और एफबीआई के साथ इस सूची में शामिल होने जा रहा है। साल 2021 में सुपर बॉल के बाद लॉन्च होने के बाद से यह सीरीज टॉप 10 एंटरटेनमेंट प्रोग्राम में शुमार हो चुकी है। यह सीरीज रविवार को रात नौ बजे प्रसारित होती है और 16 फरवरी के बाद यह रात 10 बजे शिफ्ट हो जाएगी।