शख्स के लापता होने पर इंफाल में फिर बढ़ा तनाव, पुलिस-सेना ने चलाया संयुक्त तलाशी अभियान

इंफाल:  मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को कांगपोकपी की सीमा से लगे पश्चिमी इंफाल में एक 55 वर्षीय व्यक्ति के 24 घंटे से अधिक संय तक लापता रहने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। लापता हुए व्यक्ति की पहचान लैशराम कमलबाबू सिंह के तौर पर की गई है। वह सोमवार दोपहर को कांगपोकपी के लीमाखोंग आर्मी कैंप में काम पर रिपोर्ट करने के लिए घर से निकले थे और तब से लापता है। उनका मोबाइल फोन भी बंद है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस और सेना का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है। कमलबाबू के परिवार ने बताया कि वे राज्य की राजधानी से 16 किमी दूर स्थित और कुकी-बहुल क्षेत्रों से घिरे लीमाखोंग आर्मी कैंप में सेवक की नौकरी (मैनियल जॉब) करते थे। पिछले साल मई में हिंसा शुरू होने के बाद मैतेई समुदाय के लोगों ने इस इलाके को छोड़ दिया था।

कमलबाबू को ढूंढने के लिए गांव से बड़ी संख्या में लोग उनके ठिकाने के बारे में जानने के लिए लीमाखोंग जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कांटो सबल के पास ही रोक दिया। पुलिस द्वारा रोकने के बाद भीड़ ने सड़कों को ब्लॉक कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिना अनुमति के नागरिक आवाजाही को रोकने के लिए लीमाखोंग की सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button