आनंद विहार के लिए चली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत, पोस्टमार्टम के बाद दफनाया

कोटद्वार : कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चली एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से वयस्क हाथी की मौत हो गई। बुधवार देर रात की घटना के बाद बृहस्पतिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद हाथी का शव दफना दिया गया। एक वर्ष पहले भी इसी ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत हो चुकी है।

बुधवार रात 10 बजे एक्सप्रेस ट्रेन कोटद्वार से रवाना हुई। सनेह रोड हाल्ट स्टेशन से रात 10:20 बजे ट्रेन नजीबाबाद की ओर बढ़ी, तो ट्रैक के किनारे चंदनपुरा नई बस्ती क्षेत्र में अचानक हाथी ट्रैक पर आ गया। उस समय ट्रेन पूरी रफ्तार पर थी। तेज टक्कर लगने से हाथी ट्रैक से बाहर बाईं ओर गिरा।

इससे ट्रेन तो पटरी से उतरने से बच गई, लेकिन हाथी की मौत हो गई। ट्रेन रोककर चालक व गार्ड ने सूचना कोटद्वार एवं नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को दी। रेलवे अधिकारियों ने मुरादाबाद कंट्रोल और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। देर रात बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की डीएफओ वंदना फोगाट, यूपी की कौड़िया रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सचिन शर्मा आदि मौके पर पहुंचे।

वयस्क हाथी की उम्र करीब 20 वर्ष बताई गई है। बृहस्पतिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद हाथी का शव घटनास्थल के पास ही जेसीबी से गड्ढा कर दफना दिया गया। इस दौरान रेलवे और वन विभाग के अधिकारी एवं काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button