नवजात के शव को गोद में लेकर SP से मांगा महिला ने इंसाफ, बोली- दहेज के लिए ससुरालियों ने घर से निकाला

मैनपुरी: जिला महिला अस्पताल में गांव हविलिया निवासी महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। तबीयत बिगड़ने पर जब पति व अन्य परिजन को अस्पताल बुलाया तो उन्होंने आने से मना कर दिया। बच्चे ने कुछ देर बाद मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। शनिवार को नवजात का शव महिला एसपी कार्यालय पहुंची। ससुरालीजन पर कार्रवाई की मांग की।

शनिवार को थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव हविलिया निवासी भावना अपनी गोद में अपने नवजात बच्चे का शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि शुक्रवार को उन्होंने जिला महिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की तबीयत खराब हुई तो चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज सैफई ले जाने के लिए कह दिया। जब पति व ससुरालीजन को अस्पताल आने के लिए कहा तो उन लोगों ने साफ मना कर दिया। वह मायके वालों के साथ मेडिकल कॉलेज गई तो कुछ देर बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया।

भावना ने आरोप लगाया कि अभी उसकी शादी को एक साल का समय हुआ है। पति व ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करते हैं। उसे शुरू से ही वह लोग पसंद नहीं करते थे। वह अब पति व ससुरालीजन के विरुद्ध कार्रवाई चाहती हैं। पीड़िता की बहन सुशीला ने भी बताया कि बहन के ससुरालीजन उसे शुरू से ही घर से निकालना चाहते थे। जब कल बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल बुलाया तो साफ इंकार कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें।

Related Articles

Back to top button