पुलिस ने दो आरोपी पकड़े, चोरी की तीन घटनाएं कबूली, लाइसेंसी बंदूक, जेवर और रुपये बरामद

चित्रकूट:  कर्वी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है। इन्होंने चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम देना कबूला है। पुलिस ने उनके पास से लाइसेंसी बंदूक, जेवर और रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को कर्वी पुलिस और एसओजी की टीम ने बंधोइन बंधे की पुलिया के पास से चोरी के आरोपी कर्वी कोतवाली के कछार पुरवा के मजरा कोल गदहिया निवासी दीपक गुरु और महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के सूपा गांव निवासी भानु प्रताप उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लाइसेंसी बंदूक, पांच कारतूस, डेढ़ लाख के जेवर और एक हजार रुपये बरामद किए हैं।

दीपक गुरु पर कर्वी कोतवाली में सात मुकदमे दर्ज हैं। भानु प्रताप पर कर्वी कोतवाली में तीन और महोबा जिले में तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि वे महोबा जिले के काजीपुरा थाना निवासी राजकुमार कोरी व राजू अहिरवार के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। अगस्त में बनकट मोड़ के आगे दो फौजियों के घरों का ताला तोड़कर चोरी की थी। वहां से एक डबल बैरल बंदूक, पांच कारतूस, 20 हजार रुपये और कुछ चांदी के जेवर चुराए थे, जिसे आपस में बांट लिया। इसके अलावा अक्तूबर में कर्वी माफी इलाके में भीम सिंह के घर का ताला तोड़कर आभूषण और नकदी चोरी की थी। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।

Related Articles

Back to top button