माधुरी दीक्षित ने किराए पर दिया मुंबई का ऑफिस, लाखों में कमाएंगी अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अब रियल स्टेट बिजनेस में कदम रख चुकी हैं। माधुरी दीक्षित अपने मुंबई ऑफिस को 3 लाख रुपये प्रति महीने किराए पर दे रही हैं। यह ऑफिस मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में है और इसे एक निजी कंपनी को किराए पर दिया गया है।

किराए पर दिया अपना ऑफिस
खबरों की मानें तो माधुरी दीक्षित ये कदम अतिरिक्त आय के लिए उठा रही हैं। चाहे वह आलीशान घर हो या कमर्शियल प्रॉपर्टी – आय के अतिरिक्त स्रोत के रूप में ये फैसला लिया है। माधुरी का ऑफिस 1,594.24 वर्ग फीट में फैला है।

किराए पर उठाया अपार्टेमेंट
माधुरी दीक्षित ने मुंबई की रियल स्टेट मार्केट में अपने ऑफिस को किराए पर उठाया है। उन्होंनेये इस रियल स्टेट मार्केट में 3 लाक रुपये प्रति माह की दर से अपना ऑफिस उठाया है। ये ऑफिस मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित है। इससे पहले माधुरी लोअर परेल में स्थित अपने लग्जरी अपार्टमेंट खरीद चुकी हैं। इस अपार्टमेंट के लिए उन्होंने 48 करोड़ रुपये अदा किए हैं।

कुछ इतना है घर का एरिया
माधुरी ने इस संपत्ति की रजिस्ट्री 28 सितंबर 2022 को कराई थी। 53वीं मंजिल पर स्थित माधुरी का ये अपार्टमेंट 5384 स्क्वायर फुट में फैला है। अपार्टमेंट के साथ उनको सात कार पार्किंग स्लॉट भी मिला है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में माधुरी दीक्षित ने मुंबई में तीन साल के लिए 12.5 लाख रुपये महीने किराए पर एक घर लिया था।

माधुरी ने साझा की ये बात
माधुरी दीक्षित ने साझा किया कि उनका अगला प्रोजेक्ट उनके दर्शकों को आश्चर्यचकित करेगा। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं इस साल खुद को चुनौती देने जा रही हूं। मैं जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाली हूं। यह कुछ बहुत अलग और चुनौतीपूर्ण है, कुछ ऐसा जो मैंने पहले नहीं किया है।’

Related Articles

Back to top button