पुष्पा 2 की कमाई में 63.50 फीसदी गिरावट दर्ज, तेलुगु और तमिल पट्टी में हालत खस्ता
सुकुमार और अल्लू अर्जुन ने साल 2021 की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ वापस आकर एक बार फिर अपने सिनेमाई करिश्मा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। फिल्म ने सफलतापूर्वक अपनी रिलीज के दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं। हालांकि, दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिली। अल्लू अर्जुन अभिनीत यह फिल्म हजार करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने में सफल रही या नहीं? आइए जान लेते हैं-
दूसरे सप्ताह में 63.50 फीसदी की गिरावट दर्ज
‘पुष्पा 2’ ने पहले सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 725.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया। यह कमाई सभी भाषाओं को मिलाकर रही। हालांकि, दूसरे सप्ताह में इसकी कमाई में कुल 63.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। मूवी ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 17.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह इसका दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन 264.9 करोड़ रुपये रहा।
हजार करोड़ के करीब ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ के अब तक के कुल कलेक्शन पर गौर फरमाएं तो इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 990.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसे देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म आज यानी शुक्रवार को हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा आराम से पार कर जाएगी। 990.7 करोड़ रुपये में से इसका महज हिंदी का कलेक्शन 621.6 करोड़ रुपये है।