दुकान में घुसे चोरों की अजब कहानी, एक ने डांस तो दूसरा उड़ाता रहा काजू-बादाम
संभल:बहजोई में चोरों ने एक परचून की दुकान में फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दो चोर पड़ोसी के मकान के रास्ते दुकान में घुस गए। एक चोर सामान समेटने में व्यस्त तो दूसरा बेफिक्र होकर डांस करता नजर आया। इस वारदात में आरोपी नकदी समेत करीब ढाई लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।
स्वामी सुरेश चंद्र के बेटे हिमांशु ने बताया कि वह रात नाै बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह पड़ोसी ने फोन कर चोरी की जानकारी दी। दुकान पहुंचने पर देखा कि शटर के ताले बंद थे लेकिन भीतर का सामान बिखरा पड़ा था। काजू, बादाम, ड्राई फ्रूट्स, महंगी सिगरेट, गुटखा और पान मसाले के डिब्बे गायब थे।
गल्ले से 60 हजार रुपये भी चोर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दुकान में वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए। एक चोर सामान समेटता रहा, जबकि दूसरा मस्ती में डांस करता दिखा। पड़ोसी मकान के टूटे ताले और लोहे का गेट काटकर चोर दुकान में घुसे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। यह वारदात चौंकाने के साथ चोरों के अजीबो-गरीब अंदाज ने लोगों को हैरान कर दिया है।
छात्रों के दो गुटों में चली जमकर बेल्टें
चंदौसी के आवास विकास स्थित नर्सरी के पीछे सोमवार दोपहर तीन बजे करीब छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से एक दूसरे के साथ गाली गलौज होने लगी। इस दौरान कुछ छात्रों ने एक दूसरे के साथ बेल्टों से मारपीट करनी शुरू कर दी।
इसे देख लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने युवकों को समझाने का भी प्रयास किया। लेकिन युवक लोगों से मारपीट करने पर उतारू हो गए। करीब आधे घंटे तक मारपीट होती रही। लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी। लेकिन पुलिस भी मौके पर नही पहुंची।