सुरेश रैना बोले- मोबाइल पर नहीं मैदान में खेलें क्रिकेट… जब दो-दो रुपये इकट्ठा कर बॉल खरीदते थे रैना

मेरठ:  पूर्व भारतीय क्रिकेटर, मिस्टर आईपीएल एवं आईआईएमटी मेरठ इन्वेंडर्स टीम के मेंटर सुरेश रैना ने युवाओं से कहा कि वे फोन पर नहीं, मैदान में मजे लेकर क्रिकेट खेलें। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें मौका देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एलएलसी और टेनिस बॉल क्रिकेट लीग से युवाओं को बेहतर मौका दिया है। यह पहल सराहनीय है

 

मंगलवार को आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी के मैदान में एलएलसीटेन-10 के लिए आयोजित ट्रायल के दौरान सुरेश रैना ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मेरठ मेरा घर है और यहां से मेरा पुराना नाता है। यहां मेरी ससुराल है। यहां की खुशबू, यहां का खाना और मेहमाननवाजी मुझे बहुत पसंद है।

उन्होंने कहा कि जब कानपुर या अन्य जिलों में ट्रायल या क्रिकेट खेलने जाते थे तो यहीं मेरठ सिटी स्टेशन से ही ट्रेन पकड़ते थे। मेरठ से उनकी पुरानी यादें जुड़ी हैं। यहां से कई क्रिकेटर भारतीय टीम में भी शामिल हो चुके हैं। यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं।

रैना ने कहा कि एलएलसीटेन-10 बहुत अच्छा अवसर है। युवा क्रिकेटर इसमें अलग तरीके से अपना कॅरिअर बना सकते हैं। जो बच्चे खिलाड़ियों को पहले टीवी पर देखते थे, इस लीग के माध्यम से युवाओं को उन खिलाड़ियों से मिलने और उनसे क्रिकेट सीखने का अवसर प्राप्त होगा। युवा इन खिलाड़ियों से बात कर सकेंगे। वे इस आयोजन से दबाव झेलने और प्रदर्शन निखारने की क्षमता हासिल कर सकेंगे।

दो-दो रुपये इकट्ठा करके खरीदते थे गेंद
सुरेश रैना ने कहा कि उन्होंने भी टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। पहले गेंद और अन्य खेल उपकरण काफी महंगे थे। दो-दो रुपये इकट्ठा करके गेंद खरीदते थे और क्रिकेट खेलते थे। टेनिस बॉल से भी खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर सकते हैं। उन्होंने ट्रायल देने आए युवा क्रिकेटरों से कहा कि वे अधिक से अधिक क्रिकेट खेलें। मजे के साथ खेलें और इसमें अपना कॅरिअर बनाएं।

Related Articles

Back to top button