खाद विक्रेता के घर लूट, चाैकीदार को गोली मार लाखों का माल ले गए बदमाश; इन सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस

मैनपुरी: मैनपुरी के स्टेशन रोड पर रहने वाले खाद विक्रेता के घर से लाखों रुपये की लूट और घिरने पर चौकीदार को गोली मारने वाले बदमाश अभी तक बेसुराग हैं। कोतवाली पुलिस अब तक वारदात के खुलासे के लिए न तो किसी संदिग्ध को पकड़ सकी है और न ही घटना करने वालों की जानकारी जुटा सकी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

कोतवाली क्षेत्र में स्टेशन रोड पर खाद विक्रेता नरसिंह गुप्ता के घर में मंगलवार देर रात बदमाशों ने वारदात की थी। घर से लाखों के जेवर, नकदी लेकर घर से निकलने के दौरान जब परिजन व चौकीदार सामने आए तो बदमाश ने चौकीदार विनोद भदौरिया को गोली मारी और भाग गए थे। दीवार कूदकर भागने के दौरान पीछा करने पर स्थानीय लोगों पर भी फायर किया था।

भाग रहे बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में एसपी सिटी राहुल मिठास, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य टीमें खुलासे के प्रयास में लगी हैं। लेकिन घटना के दो दिन बाद भी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि पुलिस घटनास्थल के आसपास गलियों में लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज जुटा चुकी है।

कहां से आए थे बदमाश
खाद विक्रेता के घर से चोरी और चौकीदार को गोली मारने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश जिले के हैं या बाहरी, इसकी कयासबाजी चल रही है। जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते, तब तक यह कहना मुश्किल होगा कि बदमाश कौन थे। लेकिन जिस तरह से घटनाक्रम अंजाम दिया गया। उससे लगता है कि कोई जानता था कि खाद विक्रेता के परिजन एक शादी समारोह में गए हैं। रात को उनके वापस आने की संभावना नहीं है, इसकी वजह शादी खाद विक्रेता की भतीजी की थी। मगर, देर रात किसी कारणवश परिवार के कुछ लोग घर पर आए और चोरों की इस सोच पर पानी फिर गया। अब बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती है।

Related Articles

Back to top button