‘स्काई फोर्स’ से लेकर ‘इमरजेंसी’ तक, जानें शनिवार की बाक्स ऑफिस रिपोर्ट

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ से लेकर कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ तक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही है। फैंस को इन फिल्मों से बेहतर की उम्मीद थी, फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर काफी फायदा मिला है।

इमरजेंसी
‘इमरजेंसी’ फिल्म की रिलीज को आठ दिन हो गए हैं। फिल्म sacnilk के अनुसार, फिल्म ने एक हफ्ते में 14 करोड़ तीन लाख रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की। फिल्म ने नौवें दिन 86 लाख रुपये का कलेक्शन शनिवार को किया।

स्काई फोर्स
शनिवार का फायदा स्काई फोर्स को मिला है। फिल्म ने sacnilk के अनुसार, शनिवार को 21 करोड़ पांच लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 33 करोड़ 76 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

आजाद
शनिवार को आजाद की फिल्म ने 86 लाख रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है। शुक्रवार को फिल्म ने सातवें दिन 42 लाख रुपये की कमाई की थी। फिल्म को शनिवार का फायदा तो मिला लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप ही नजर आ रही है। आजाद ने कुल मिलाकर 15 करोड़ 56 लाख रुपये की कलेक्शन किया है।

गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म ने रिलीज के दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं। पहले हफ्ते में फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर 129 करोड़ एक लाख रुपये का कलेक्शन किया है। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 32 करोड़ पांच लाख का कलेक्शन किया है।

फतेह
सोनू सूद की फिल्म फतेह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी है। फिल्म फतेह को शनिवार का कोई खास फायदा नहीं मिला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है।

Related Articles

Back to top button