हमले के बाद पहली बार उस रात के खौफनाक मंजर पर बोले सैफ, कहा- करीना मदद की गुहार लगा रही थीं

बीते महीने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित आवास पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ। लीलावती अस्पताल में उनका उपचार चला। फिलहाल एक्टर ठीक हैं। इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ को लेकर चर्चा में हैं। खुद पर हुए हमले पर सैफ अली खान पहली बार बोलते नजर आए हैं। उन्होंने उस खौफनाक मंजर पर कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।

हमलावर के बारे में कैसे मालूम हुआ?
16 जनवरी 2025 की सुबह हुए हमले के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने बताया कि उनकी पत्नी व अभिनेत्री करीना कपूर खान डिनर के लिए बाहर गई थीं और वे काम के सिलसिले में घर पर ही थे। जब करीना लौटीं तो सोने से पहले उन्होंने कुछ देर बातें कीं। थोड़ी देर बाद नौकर ने बताया कि जेह के कमरे में कोई घुस आया है। उसके पास चाकू है और वह पैसे मांग रहा है। रात के करीब दो बजे थे और सैफ अली खान उस शख्स से भिड़ गए। दोनों के बीच हाथापाई हुई। शख्स के पास क्योंकि चाकू था, इस दौरान सैफ अली खान को कई चोटें आईं। सैफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में यह खुलासा किया है।

घरेलू सहायिका ने मदद की
घटना को याद करते हुए सैफ अली खान ने बताय कि हमलावर के साथ जब उनकी हाथापाई चल रही थी तो इस दौरान घरेलू सहायिका गीता ने हमलावर को धक्का दिया और धकेलकर पीछे कर दिया। इस दौरान वे और गीता दोनों फटाफट दूर हुए और दरवाजा बंद कर दिया। सैफ ने बताया कि हमले के बाद वे खून से लथपथ थे और उनके दाहिना पैर सुन्न हो गया। हालांकि, उस दौरान उन्हें यह मालूम नहीं चला की चोट रीढ़ की हड्डी में लगी है। उन्हें लगा कि पैर में चाकू घोंपा गया है।

बुरी तरह डरीं करीना, जेह को अपनी बहन के घर ले गईं
सैफ अली खान ने आगे बताया कि वह खौफनाक मंजर देख करीना कपूर बहुत डर गईं। वह चिल्ला रही थीं। घर के नौकरों और घरेलू सहायिकाओं को सुरक्षित जगह जाने का निर्देश दे रही थीं। उन्हें डर था कि हमलावर अब भी घर में आसपास हो सकता है या उन पर और हमले हो सकते हैं। घबराहट की हालत में करीना रिक्शा, कैब के लिए मदद की गुहार लगा रही थीं। सैफ की पीठ में जब तेज दर्द होने लगा तो उन्होंने तुरंत फैसला लिया की अब अस्पताल जाना चाहिए और छोटे बेटे जेह को वे अपनी बहन के घर ले गईं।

Related Articles

Back to top button