खेल मंत्रालय ने गठन की खेल सलाहकार समिति, पेस-मैरीकॉम और साइना भी शामिल

खेल मंत्रालय ने नई प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के अलावा चयन में पारदर्शिता के लिए 17 सदस्यीय खेल सलाहकार समिति का गठन किया है। खेल मंत्री मनसुख मांडविया की अगुवाई वाली इस समिति में ओलंपिक पदक विजेता लिएंडर पेस, साइना नेहवाल, मैरी कॉम भी शामिल हैं।

यह समिति खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रखेगी। खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे समिति की वाइस चेयरपरसन होंगी। समिति खिलाड़ियों के दुखों का भी निपटारा करेगी। समिति के अन्य सदस्यों में शाइनी अब्राहम, जफर इकबाल, हीना सिद्धू भी हैं।

समिति का सहयोग करने के लिए खेल विशेषज्ञों का पैनल भी गठित किया है। इसमें रानी रामपाल, विजेंदर सिंह, अल्का तोमर, हंसा शर्मा, डीके राठौड़, डोला बनर्जी, शिव सिंह जैसे खिलाड़ी और कोच शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button