इनवर्शिया में सिंगर नेहा कक्कड़ और पैराडॉक्स ने मचाया धमाल, गानों पर थिरके युवा

बरेली:  बरेली के इन्वर्टिस विश्विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव इनवर्शिया के अंतिम दिन शनिवर को आयोजित स्टार नाइट में नेहा कक्कड़ और पैराडॉक्स ने अपने गानों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। शाम सात बजे इसकी शुरुआत हुई तो पहले बैंड और डीजे ने अपने शानदार प्रदर्शन से माहौल को गर्माया। इसके बाद नेहा कक्कड़ ने जैसे ही मंच संभाला, पूरा माहौल संगीतमय हो गया।

बदरी की दुल्हनिया, काला चश्मा और दिलबर जैसे सुपरहिट गानों पर युवा झूमते नजर आए। हजारों की भीड़ के बीच कॉलेज ग्राउंड में संगीत का जादू छा गया। नेहा ने एक के बाद एक अपने हिट गाने गाकर समा बांध दिया।

छात्र-छात्राओं ने मोबाइल फोन की लाइट जलाकर माहौल को और रोमांचक बना दिया। ओ साकी साकी रे… गाने पर सभी ने ताल से ताल मिलाकर डांस किया। जैसे ही नेहा ने मिले हो तुम हमको… परिसर में मौजूद लोग झूम उठे।

इससे पूर्व पैराडॉक्स के स्टेज पर आते ही पूरा परिसर तालियों की आवाज से गूंज उठा। उन्होंने अपने फेमस रैप ट्रैक्स जादूगर, रिहाई, बम लहरी परफॉर्म किए। उनके तेज बीट्स और दमदार रैपिंग ने युवाओं में जोश भर दिया।

रंग-बिरंगी रोशनी के बीच युवा गाने के बोल गुनगुनाते रहे और झूमते रहे। नेहा और पैराडॉक्स के मंच के निकट आते ही युवा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़े। अंत में कलाकारों ने समर्थकों का अभिवादन किया।

Related Articles

Back to top button