घर की शादी में शामिल हुईं दीप्ति नवल, दिलचस्प अंदाज में सुनाया किस्सा, बोलीं- ‘बहुत मजेदार रहा’

शादी-ब्याह में परिवार और दोस्तों से अच्छी मुलाकात हो जाती है। इस दौरान खूब मस्ती भी होती है। शादी की रस्मों और दावत के बीच कई दिलचस्प चीजें भी होती हैं। खासतौर से तब जब महिलाएं रेडी हो रही हों। हाल ही में दीप्ति नवल ने इन्हीं किस्सों को दिलचस्प अंदाज में सुनाया है। दरअसल, अभिनेत्री उदयपुर में अपने भतीजे की शादी में शामिल होने पहुंचीं। वहां का मजेदार अनुभव उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

भतीजे की शादी में हुईं शामिल
दीप्ति नवल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे साड़ी पहने खूबसूरत अंदाज में मुस्कुराती दिख रही हैं। इसके साथ लिखा है, ‘आमतौर पर जब बात सजने-संवरने की आती है तो मैं काफी आलसी हो जाती हूं। मुझे लगता है कि मैं अपनी शक्ल-सूरत से ज्यादा अपने दिमाग को निखारने में समय लगाना चाहती हूं। लेकिन, हाल ही में उदयपुर में अपने भतीजे की शादी में शामिल हुई तो सजने-संवरने की एक खास वजह मिल गई’।

महिलाओं के तैयार होने का नजारा मजेदार अंदाज में बताया
दीप्ति नवल ने आगे लिखा है, ‘शादी में शामिल होने के बाद मेरा अनुभव ऐसा रहा कि मुझे काफी मजा आया। खासकर वह नजारा जब महिलाएं तैयार हो रही थीं। होटल के कॉरिडोर में एक-दूसरे के पास जा रही थीं और एक-दूसरे से मदद मांग रही थीं कि ‘क्या आप मेरी साड़ी को पिनअप कर दोगी’? कोई कह रही थी, ‘मुझे अपने ब्लाउज को पीछे से जिपअप करना है। कोई पूछ रही थी, ‘क्या यह इयररिंग मुझ पर ज्यादा अच्छी लगेगी या ये वाली’?

बोलीं- बढ़िया रहा अनुभव
दीप्ति नवल ने लिखा है, ‘हम सभी पजामा पहने हुए आराम कर रहे थे। इकट्ठे बैठकर कॉफी का लुत्फ ले रहे थे और एक-दूसरे से पूछ रहे थे, ‘आप आगे क्या पहन रहे हैं! यह सब और भी बहुत कुछ मजेदार किस्से हुए। मेरे जैसे किसी इंसान के लिए, जो शादियों में शामिल होने से बचता है, यह एक बहुत बढ़िया अनुभव रहा। परिवार को फिर से जोड़ने का एक बढ़िया तरीका! ईशान और अभिलाषा की खूबसूरत जोड़ी को मेरी शुभकामनाएं’!

Related Articles

Back to top button