‘यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर काम करेंगे ब्रिटेन और फ्रांस’, पीएम कीर स्टार्मर का बयान

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन और फ्रांस यूक्रेन के साथ एक शांति समझौते पर काम करेंगे और फिर इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने इसे शुक्रवार को व्हाइट हाउस में बैठक में हुई तीखी बहस के बाद सही दिशा में एक कदम बताया। समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ ने यह जानकारी दी।

स्टार्मर ने बताया कि उन्होंने और फ्रांस के राष्ट्रपि इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिका और रूस के बीच चल रही वार्ताओं से अलग बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा, हमने सहमति दी है कि ब्रिटेन, फ्रांस यूक्रेन के साथ तएक योजना पर काम करेंगे ताकि युद्ध को रोका जा सके और फिर इस योजना को लेकर हम अमेरिका के साथ चर्चा करेंगे। स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन और फ्रांस इस योजना में सबसे आगे हैं और इसलिए राष्ट्रपति मैक्रों और मैं इस योजना पर काम करेंगे और फिर इस पर अमेरिका के साथ चर्चा करेंगे।

ओवल ऑफिस में जेलेंस्की के साथ हुई तीखी बहस
व्हाइट हाउस में शुक्रवार को ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद यूरोपीय नेता इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए एकजुट हो रहे हैं। बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की को लाइव कैमरे पर फटकार लगाई थी।

यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे स्टार्मर
पीएम स्टार्मर ने डाउनिंग में जेलेंस्की की मेजबानी की और फिर मैक्रों व ट्रंप दोनों को फोन किया ताकि यूक्रेन के लिए एकजुटता दिखा सकें और वॉशिंगटन व कीव के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सुधार सकें। जेलेंस्की आज सैंड्रिंघम में किंग चार्ल्स से मुलाकात करेंगे, जबकि स्टार्मर यूरोपीय नेताओं के साथ लंदन में एक रक्षा शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, कनाडा, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता भी शामिल होंगे। तुर्की के विदेश मंत्री, नाटो महासचिव और यूरोपी आयोग व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष भी इसमें शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button