‘बांग्लादेश और भारत के रिश्ते मजबूत, बस गलतफहमी दूर करनी है’, विवाद के बीच बोले यूनुस

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत बताते हुए, दोनों देशों के बीच बढ़ती गलतफहमियों को दूर करने की कोशिशों का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और भारत के रिश्ते मजबूत हैं और इन पर कोई असर नहीं पड़ा है, हालांकि कुछ विवाद जरूर पैदा हुए हैं, जिनका कारण उन्होंने गलत जानकारी और प्रचार बताया।

बांग्लादेश और भारत संबंध गहरे- मोहम्मद यूनुस
एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच ऐतिहासिक, राजनीतिक और आर्थिक संबंध इतने गहरे हैं कि उन्हें बदल पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश-भारत के रिश्ते अच्छे नहीं हो सकते, ऐसा कोई सवाल ही नहीं है। हमारे रिश्ते बहुत करीब हैं और हमारी आपसी निर्भरता बहुत अधिक है। हालांकि, कुछ समस्याएं आई हैं, जिन्हें मैंने बादल की तरह बताया है जो बीच में आ गए हैं। ये बादल ज्यादातर प्रचार से उत्पन्न हुए हैं और इसका स्रोत कौन है, यह दूसरों पर छोड़ता हूं।’

गलतफहमियों को दूर करने की हो रही कोशिश- यूनुस
अंतरिम सरकार के प्रमुख ने यह भी कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच गलतफहमियों को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग को फिर से मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश और भारत के बीच लगातार संवाद हो रहा है। ‘भारत के प्रतिनिधि यहां आ रहे हैं और हमारे अधिकारी वहां जा रहे हैं। मैंने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पहली सप्ताह में बात की थी’।

2025 के अंत तक संभव हो सकते हैं चुनाव- यूनुस
भारत-बांग्लादेश के रिश्ते पिछले साल अगस्त में उस समय तनावपूर्ण हो गए थे, जब बांग्लादेश में छात्र नेतृत्व वाले बड़े प्रदर्शनों के दौरान 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसके बाद बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का पतन हो गया और एक अंतरिम सरकार बनी, जिसकी आलोचना भारत ने बांग्लादेश के हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों के मामले में की। शेख हसीना, जो 16 साल तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही थीं, अगस्त 2024 में भारत चली गईं और तभी से वह भारत में रह रही हैं। इस बीच, बांग्लादेश के राजनीतिक दलों ने जल्द चुनाव की मांग की है और लोकतांत्रिक शासन की वापसी की बात की है। यूनुस ने कहा कि चुनाव 2025 के अंत तक संभव हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह खुद चुनाव में भाग नहीं लेंगे।

Related Articles

Back to top button