लगातार दूसरे दिन बाजार में रहा बुल्स का जोर; सेंसेक्स 610 अंक चढ़ा, निफ्टी 22500 के करीब

शेयर बाजार में गुरुवार को लंबी बिकवाली के बाद लगातार दूसरे दिन खरीदारों का जोर रहा। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 609.86 अंक उछलकर 74,340.09 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 207.40 अंक चढ़कर 22,544.70 के स्तर पर पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 87.12 (अनंतिम) पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मजबूत खरीदारी से भारतीय बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स करीब 610 अंक की बढ़त के साथ 74,000 अंक के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी भी लगातार दूसरे दिन 22,500 अंक से ऊपर बंद हुआ।

उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे सेंसेक्स-निफ्टी
शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83 प्रतिशत उछलकर 74,340.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 660.57 अंक या 0.89 प्रतिशत बढ़कर 74,390.80 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी 207.40 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 22,544.70 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान 50 शेयरों वाला यह सूचकांक 219.15 अंक या 0.98 प्रतिशत चढ़कर 22,556.45 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के शामिल शेयरों में कौन चढ़ा, कौन टूटा?
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मास्यूटिकल्स, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। टेक महिन्द्रा, कोटक महिन्द्रा बैंक, जोमैटो, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक पिछड़ गए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “कनाडा और मैक्सिको की वाहन कंपनियों पर टैरिफ में नरमी के ट्रंप के फैसले तथा डॉलर सूचकांक में कमजोरी के बाद सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय सूचकांक में मजबूती देखी गई।”

Related Articles

Back to top button