पांच साल की हुई फुलेरा वाली ‘पंचायत’, मेकर्स ने सीजन 4 को लेकर दिया बड़ा अपडेट

‘देख रहा है बिनोद’, ‘पंचायत’ के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जी हां, अगर आप भी प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत के फैन हैं तो आपके लिए भी एक बड़ी खुशखबरी है। पंचायत के पहले सीजन को रिलीज हुए पांच साल हो गए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या बड़ी बात है, जिस पर खुश हुआ जाए। तो खुशखबरी ये है कि पांच साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने पंचायत के अगले सीजन की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। सही सुना आपने, पंचायत का नया सीजन इसी साल आ रहा है।

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर साझा किया वीडियो
2020 में शुरू हुई ये पसंदीदा सीरीज आज अपने पांच साल पूरे कर चुकी है। इस खुशी में मेकर्स ने अपने प्रशंसकों को तोहफा देते हुए ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। मेकर्स की ओर से पांच साल पूरे होने पर एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। इस वीडियो में ही मेकर्स ने पंचायत के पांच साल पूरे होने और अगले सीजन की रिलीज डेट का एलान किया है। इस वीडियो में सीरीज के कुछ फेमस डायलॉग और किरदार भी नजर आ रहे हैं। इसमें सचिव जी, भूषण और बिनोद दिखाई पड़ते हैं।

वीडियो में भूषण बिनोद से कहता है कि देख रहा है बिनोद पांच साल में सचिव जी कुछ करे ही नहीं। अब इन्हें वायरल करेंगे। जिसके बाद सचिव जी बाकी सबसे पूछते हैं कि तुमने पांच साल में क्या किया? फिर वो कहते हैं कि अरे हमे लगा आप लोग खुश होंगे क्योंकि हम पंचायत का नया सीजन इसी साल ला रहे हैं। जिसके बाद सब उत्साहित हो जाते हैं और बाद में पता चलता है कि सीरीज का अगला सीजन 2 जुलाई को रिलीज हो रहा है।

अब तक आ चुके हैं तीन सीजन
पंचायत के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों सीजन को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इन तीनों सीजन में सीरीज की कहानी को आगे बढ़ाया गया है। तो वहीं सीरीज के किरदार भी सेम ही रहे हैं। पंचायत का सीजन 3 पिछले साल 28 मई को रिलीज हुआ था। अब मेकर्स ने एक साल के बाद ही सीरीज के अगले सीजन का भी एलान कर दिया है। जिससे ‘पंचायत’ के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button