जयदीप अहलावत के शहर पहुंचे राजकुमार राव, युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

अभिनेता राजकुमार राव ने रोहतक शहर से जुड़ी बातें शेयर कीं, जिसमें अपने साथी अभिनेता जयदीप अहलावत का भी जिक्र किया। अभिनेता अपने समय की चुनौतियों के बारे में बताते हुए युवाओं को ईमानदारी से करियर में आगे बढ़ने की सीख दी। आइए जानते हैं आखिर राजकुमार राव ने क्या कहा।
रोहतक शहर से जुड़ी यादें की साझा
राजकुमार राव हरियाणा फिल्म महोत्सव के उद्घाटन में रोहतक पहुंचे, जहां उन्होंने अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान अभिनेता ने कहा कि वह पहली बार रोहतक आए हैं। उन्होंने बताया कि यह शहर उनके एफटीआईआई के सहपाठी जयदीप अहलावत का शहर है। राजकुमार राव बताते हैं कि वह जयदीप को अपने शहर गुरुग्राम के बारे में बताया करते थे और वह अपने शहर रोहतक के बारे में।
युवाओं को कड़ी मेहनत करने की सलाह दी
आगे अभिनेता ने कहा कि युवाओं को ईमानदारी के साथ मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर आपको निर्देशन, अभिनय, कैमरा, एडिटिंग आदि का शौक है, तो उसे पाने के लिए मेहनत करें। राजकुमार राव ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि आपकी कला के प्रति जुनून ही आपको सफलता दिलाती है। इसके अलावा अभिनेता ने कहा कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी तो ज्यादा मौके नहीं थे। आज के समय में मौके हैं आप इसका फायदा उठाने का प्रयास करें। बस आप पूरे लगन से मेहनत करिए।