जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी सनराइजर्स, गुजरात भी दिखाएगी दम; जानें संभावित प्लेइंग-11

पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत आईपीएल 2025 में अच्छी नहीं रही है। अब उसका सामना गुजरात टाइटंस के साथ होगा। इस मैच में जहां सनराइजर्स वापसी के इरादे से उतरेगी, वहीं गुजरात भी अपना दम दिखाएगी। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण आईपीएल में अपना विशेष स्थान बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उसकी यह आक्रामकता ही हार का कारण बन रही है और गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में उसे अपनी इस शैली पर आत्ममंथन करना होगा।

सनराइजर्स ने की थी धमाकेदार शुरुआत
सनराइजर्स ने अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाजों की आक्रामकता नहीं चल पाई। सनराइजर्स ने अगले तीन मैच में 190, 163 और 120 रन बनाए। उसे इन तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स की टीम अभी अंक तालिका में 10वें और अंतिम स्थान पर है तथा ऐसा लग रहा है कि विश्व चैंपियन पैट कमिंस की अगुआई वाली यह टीम बिखर रही है। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स की टीम आक्रामकता और अति आक्रामकता के बीच संतुलन बनाने में नाकाम रही है तथा उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने अपने विकेट इनाम में दिए हैं।

सनराइजर्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बनाने होंगे रन
सनराइजर्स के लिए राहत की बात यह है कि उसकी टीम को गुजरात के खिलाफ अगला मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलना है जहां अभी तक रन वर्षा होती रही है।
सनराइजर्स को अगर हार की हैट्रिक पूरी करने के बाद वापसी करना है तो उसके मुख्य बल्लेबाजों ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी भी चिंता का विषय लगती है क्योंकि युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी (चार विकेट) को छोड़कर कोई भी गेंदबाज खतरनाक नहीं दिख रहा है। कप्तान कमिंस की इकोनॉमी रेट 12.30 रन प्रति ओवर है, जबकि उनके देश के एडम जांपा की इकोनॉमी रेट 11.75 है। अनुभवी मोहम्मद शमी भी महंगे रहे। उन्होंने अभी तक प्रति ओवर 10 रन दिए हैं।

Related Articles

Back to top button