मायावती ने दिया ये बड़ा बयान , कहा हिंदू-मुसलमान …

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर कहा कि अपने फायदे के लिए भाजपा और सपा विधानसभा चुनाव को हिंदू-मुसलमान बनाना चाहती हैं। उन्होंने पार्टी मुख्यालय पर मुख्य सेक्टर प्रभारियों और जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वह घर-घर जाकर भाजपा और सपा कि इस साजिश का खुलासा करें और मतदाताओं को सतर्क करें।

मायावती ने कहा कि अयोध्या जमीन घोटाले पर कहा कि इसकी उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए और केंद्र व राज्य सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए।

मायावती ने फोन टैपिंग के मामले में कहा कि कांग्रेस जब पावर में होती है तब वह भी यही करती है और भाजपा जब पावर में होती है तब वह उस पर यही आरोप लगते हैं। मायावती ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सपा व कांग्रेस घोषणा पत्र के बहाने मतदाताओं को लालच दे रही है कि उन्हें क्या-क्या दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को इससे सतर्क रहना चाहिए उन्हें पारदर्शी सरकार चाहिए या लालच देने वाली सरकार। बसपा की चार सरकारों में जनता के हितों में ही काम किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा दावा कर रही है कि उसे 300 से अधिक सीटें मिलेंगी अगर ऐसा होता तो भाजपा के बड़े-बड़े नेता मारे मारे न फिर रहे होते और लोकार्पण व शिलान्यास के बहाने न तलाशे जाते।

मायावती ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है। केंद्र सरकार को इस पर लोकसभा और राज्यसभा में खुली बहस करानी चाहिए थी। बसपा इससे सहमत नहीं है।

Related Articles

Back to top button