इस गेंदबाज से सबसे ज्यादा इम्प्रेस हुए सचिन तेंदुलकर, जमकर की तारीफ
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जब बोलते हैं, तो हर कोई उसे खूब ध्यान से सुनता है। सचिन जब किसी क्रिकेटर की तारीफ करते हैं तो अक्सर उस खिलाड़ी के लिए वह सबसे यादगार पल बन जाता है।
तेंदुलकर की युवा प्रतिभाओं पर गहरी नजर रहती है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर युवा क्रिकेटरों- पृथ्वी शॉ से लेकर सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन तक की खूब तारीफ कर चुके हैं और उन क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।
सचिन ने अब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी जमकर तारीफ की है। महान बल्लेबाज ने 27 वर्षीय तेज गेदबाज की ऊर्जा और बॉडी लैंग्वेज की खूब सराहना की। उन्होंने साथ ही सिराज की अपार सफलता के पीछे दो कारण भी बताए हैं।
सचिन से हाल ही में जब पूछा गया कि सिराज के बारे में आपको किस चीज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो, क्रिकेट के भगवान ने बोरिया मजूमदार के साथ बातचीत के दौरान सिराज की सराहना करते हुए कहा, ‘उसकी टांगों में मानो स्प्रिंग हों, जो मैं देखना बहुत पसंद करता हूं।
आप उनका रनअप देखें। वह पूरी तरह ऊर्जा से भरे हुए नजर आते हैं। सिराज उन गेंदबाजों में से हैं, जिनकी तरफ देख आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह दिन का पहला ओवर डाल रहे हैं या फिर आखिरी। वह पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी करते हैं, जो मुझे देखना पसंद है।’