पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले चन्नी सरकार ने की ये बड़ी घोषणा, किसानों के लिए…

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा सियासी दांव खेला है। पंजाब सरकार ने पांच एकड़ तक की जमीन वाले किसानों के दो लाख रुपए तक का लोन माफ करने घोषणा की है।

चन्नी सरकार के इस निर्णय को अगले दस दिनों के अंदर लागू किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम चन्नी ने यह भी कहा है कि हमने भूमिहीन मजदूरों का कर्ज भी माफ किया है। साथ ही सामान्य वर्ग के लिए आयोग बनाने का निर्णय पारित किया गया है।

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ”आम आदमी पार्टी कहती है कि मैं ड्रामा कर रही हूं। अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में ‘माफीनामा’ दिया और बिक्रम सिंह मजीठिया से सॉरी बोला और भाग गए। वह एक फरार है। उनके 10 विधायकों ने भी उन्हें छोड़ दिया क्योंकि वह इस ड्रग मुद्दे पर स्टैंड नहीं ले सके।”

चन्नी ने आगे कहा, ”कपूरथला में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बेअदबी की गई थी। मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिकी में संशोधन किया जाएगा।”

Related Articles

Back to top button