विराट कोहली के कप्तानी पर विवाद , रवि शास्त्री बोले ऐसा…

पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया अपने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली के विवाद से घिरी हुई है. इस मामले को लेकर अब तक कई दिग्गज अलग-अलग राय दे चुके हैं.

हालांकि यह विवाद शुरू होने के बाद पहली बार टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने विराट कोहली का समर्थन करते हुए बीसीसीआई को अहम सलाह दी.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने वाले कोहली को बाद में सेलेक्टर्स ने वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया. कोहली को हटाने के बाद गांगुली ने कहा था कि उन्होंने स्टार खिलाड़ी से टी20 कप्तानी न छोड़ने को कहा था. दादा ने यह भी कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कोहली से बात की थी. हालांकि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली को गलत बताते हुए कहा कि उनसे ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया था. टी20 कप्तान छोड़ने के उनके फैसला का समर्थन किया गया था.

विराट कोहली टीम के पूर्व हेड कोच के काफी करीब माने जाते है. अब इस पूरे विवाद पर रवि शास्त्री ने अपनी राय सामने रखा है. रवि शास्त्री ने गुरुवार को इंडियन एक्सप्रेस के ई-अड्डा में कहा, ‘ मुझे लगता है कि विराट कोहली और बीसीसीआई से जुड़े मुद्दे को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. विराट ने कहानी का अपना पक्ष बताया है, इस पर बोर्ड अध्यक्ष (सौरव गांगुली) को अपनी बात रखने की जरूरत है. अच्छी बातचीत से स्थिति को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था.’

हालांकि शास्त्री ने रोहित शर्मा को नया वनडे कप्तान बनाने का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा,’ रोहित शर्मा अभी टी-20 कप्तान हैं. उन्हें सफेद गेंद का कप्तान होना चाहिए. एक बार जब विराट ने कहा कि वह टी20 की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं, तो रोहित के लिए रास्ते खुल गए. उन्हें सफेद गेंद का कप्तान होना चाहिए.’ हालांकि शास्त्री ने विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान बताया.

Related Articles

Back to top button