ओमीक्रोन के चलते उत्तराखंड में लग सकता है नाइट कर्फ्यू , पढ़े पूरी खबर

राज्य सरकार ओमीक्रोन को रोकने के लिए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के साथ अन्य पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है। राज्य में ओमीक्रोन का मरीज मिलने के बाद मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु की अध्यक्षता में गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई।

बैठक में सभी डीएम और सीएमओ को बीमारी से बचाव के उपाय व अस्पतालों में इंतजाम दुरस्त करने के निर्देश दिए गए। निर्णय लिया गया कि ओमीक्रोन को लेकर रोज बैठक होगी और जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू के साथ पाबंदियां लगाई जाएंगीं। साथ ही तय हुआ कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने और टीकाकरण के लिए घर घर सर्वे किया जाएगा।

दिल्ली सहित देशभर में ओमीक्रोन के मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर अतुल कक्कड़ ने सलाह दी कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, वे जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा कराएं। इसके अलावा भी तमाम एहतियात बरतने की जरूरत है।

लोगों को ये सावधानियां बरतने की सलाह

  • टीकाकरण के योग्य लोगों को तुरंत खुराक लेनी चाहिए
  • जिन लोगों को पहली खुराक मिल गई है, उन्हें दूसरी खुराक लेने से नहीं चूकना चाहिए
  • लोगों को नियमित रूप से मास्क पहनना चाहिए, उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए
  • ऐसे समारोहों से बचना चाहिए जहां से बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका है

Related Articles

Back to top button