यूसुफ पठान ने ब्रेट ली की गेंद पर जड़ा 95 मीटर लंबा छक्का, 18 गेंदों पर बनाए इतने रन

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2022 में इंडिया महाराजा टीम का सफर खत्म हो गया। 27 जनवरी को खेले गए आखिरी लीग मैच में इंडिया महाराजा को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा।

हाइ स्कोरिंग मैच में पठान ब्रदर्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच के दौरान यूसुफ पठान ने ब्रेट ली की गेंद पर 95 मीटर लंबा छक्का लगाया, जिसे देखकर इरफान पठान भांगड़ा करने लगे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में इंडिया महाराजा की टीम वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ करीबी मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इंडिया महाराजा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया महाराजा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन ही बना सकी। फाइनल में अब शनिवार को वर्ल्ड जायंट्स का सामना एशिया लायंस से होगा। इस मैच में ऑलराउंडर इरफान पठान ने 18 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ डाली, जोकि इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है।

इंडिया महाराजा जीत के काफी करीब थी और अंतिम ओवर में जीत के लिए उसे 8 रन बनाने थे। लेकिन ब्रेट ली ने मैच का रुख बदल दिया और शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच में जीत दिला दी। इंडिया महाराजा के लिए दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने 21 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली।

उन्होंने 18 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ डाली, जोकि इस टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक है। पठान ने इसमें 3 चौके और 6 छक्के लगाए। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।इरफान के अलावा सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने 51 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में आठ चौके और 7 छक्के भी लगाए। वहीं, यूसुफ पठान ने 45 और रजत भाटिया ने 12 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button