भारत में कमजोर हो रही कोरोना की तीसरी लहर , बीते 24 घंटे में सामने आए इतने मामले

भारत में लगातार कोरोना की तीसरी लहर कमजोर हो रही है। देश में कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें, तो बीते 24 घंटे में 2,34,281 नए कोरोना केस दर्ज हुए, जबकि 893 मरीजों की मौत हो गई।

इस दौरान 3,52,784 संक्रमित ठीक हुए, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों की संख्या 3.87 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इस समय एक्टिव केस 18,84,937 हैं। सक्रिय मामलों की दर 4.59% है और रिकवरी रेट 94.21% है।

शनिवार यानी 19 जनवरी को देश भर में 16,15,993 कोविड टेस्ट हुए। अब तक 72.73 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 14.50% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.40% है। वहीं, कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 165.70 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। इससे पहले शुक्रवार को देश में बीते 24 घंटे में 2,35,532 नए कोरोना केस दर्ज हुए और 871 मरीजों की मौत हुई थी।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,338 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,25,245 हो गए। वहीं 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 23,164 हो गई है।

उप्र सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, लखनऊ में सबसे अधिक 1,705 नए मामले मिले हैं। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 620, गाजियाबाद में 388, झांसी में 330, कानपुर नगर में 189, मेरठ में 321 और वाराणसी में 316 मामले मिले हैं। बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में 59,601 मरीज़ संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 19,22,480 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button