विराट कोहली को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान , कहा सचिन तेंदुलकर जैसे नहीं…

विराट कोहली को मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। विराट भले ही नवंबर 2019 के बाद से सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं, लेकिन वह लगातार रन बना ही रहे हैं।

उनकी 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी का इंतजार सभी फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विराट की बैटिंग फॉर्म और कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कुछ अहम बातें कही हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है और रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट बतौर बल्लेबाज मैदान पर खेलने उतरेंगे।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर आप उन 50 रनों की पारियों को 100 रनों की पारियों में तब्दील करना चाहते हैं। आपको कुछ मुश्किल दिनों के लिए भी बचा कर रखना होता है।

वह बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं, लेकिन अगर आप विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे, तो पाएंगे कि वह पहले वाले विराट नहीं हैं। वह विरोधी गेंदबाज या टीम पर हावी होकर नहीं खेल रहे हैं।’ आकाश चोपड़ा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे विराट का हाल नहीं है। विराट कोहली हावी होकर खेलने वाले बल्लेबाज हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर उन्होंने कहा, ‘मैं देखना चाहूंगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली कैसे खेलते हैं। विराट कोहली पर अब कप्तानी का दबाव नहीं होगा और ऐसे में वह बेहतर तरीके से बल्लेबाजी कर पाएंगे।’

Related Articles

Back to top button