हरिद्वार में हरीश रावत ने चलाया डोर-टू-डोर अभियान, कहा रूठे कार्यकर्ता घरों में बैठे
हरिद्वार में सोमवार रात को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहाड़ी बाजार कनखल में नगर सीट के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में डोर-टू-डोर अभियान चलाया।
हरीश रावत ने कहा कि जो रूठे कार्यकर्ता घरों में बैठे हुए हैं। वे अगले दो तीन दिन में कांग्रेस के प्रचार में दिखाई देंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी।
जैसे ही स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हरीश रावत के आने का पता चला तो काफी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ चल दिए। इनमें अधिकांश वे भी शामिल रहे जो टिकट की दावेदारी कर दूरी बनाकर चल रहे थे। हालांकि हरीश रावत के इस दौरे के दौरान प्रीतम गुट ने दूरी बनाए रखी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा हरिद्वार अगर निराशा देता है तो दिलासा भी देना चाहता है। इस बार हरिद्वार दिलासा देने के साथ ही जीत का आशीर्वाद भी देगा।
उन्होंने कहा राज्य के मुख्यमंत्री बदलने से सत्ता नहीं चलती है जिन लोगों को गुमराह करने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया था अब उन्हें इसका खामियाजा इस चुनाव में भुगतना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना जांच घोटाला समेत कई घोटाले भाजपा की सरकार में हुए है। इसका भी जवाब चुनाव में जनता को उन्हें देना होगा।
हरीश रावत कनखल में डोर टू डोर वोट मांगते हुए मेयर कैंप कार्यालय तक पहुंचें। इस दौरान संजय शर्मा, अशोक शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, अरविंद शर्मा, जतिन हांडा, राम कुमार अरोड़ा, रविश भटीजा, मनीष कर्णवाल आदि शामिल थे।
डोर-टू-डोर प्रचार के बीच हरीश रावत अपने चिर परिचित अंदाज में दिखाई दिए । और एक दुकान पर जा पहुंचे। जहां उन्होंने चाट की दुकान पर टिक्की बनाई। उन्होंने कहा कि दुकान पर टिक्की सेंकने के साथ-साथ उन्होंने अपने लिए एक प्लेट टिक्की सुरक्षित कर ली है।