IPL 2022 के शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका , प्रीति जिंटा नहीं होंगी
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। बैटिंग कोच वसीम जाफर के अपने से इस्तीफा देने के बाद टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा को लेकर एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है।
प्रीति जिंटा इस बार निजी कारणों से आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं हो पाएंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह हाल में मां बनी और इसलिए वह अपने बच्चों की वजह से इस बार नीलामी के लिए भारत नहीं आ पाएंगी। नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में शुरू होने वाली है।
पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं आईपीएल नीलामी में इस साल शामिल नहीं हो पाऊंगी, क्योंकि मैं अपने छोटे बच्चों को छोड़कर भारत नहीं आ सकती। पिछले कुछ दिन मैं और हमारी टीम साथ में नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा में व्यस्त रहे हैं। मैं अपने फैंस तक यह जानकारी देना चाहती थी और उनसे पूछना था कि क्या उनके पास कोई खिलाड़ी सुझाव या हमारी नई टीम के लिए कोई सिफारिश है। मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप इस साल लाल जर्सी में किसे देखना चाहते हैं।’
इससे पहले, टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह 2019 में बतौर बल्लेबाजी कोच पंजाब किंग्स से जुड़े थे। पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। पंजाब के पास इस समय पर्स में 72 करोड़ रुपए मौजूद हैं। 43 साल के जाफर ने रनबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म के गाने ‘अच्छा चलता , दुआओं में याद रखना’ की तस्वीर पोस्ट करके अपने इस्तीफे की जानकारी दी।