IND vs WI: आकाश चोपड़ा का सुझाव, कहा तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को करना चाहिए…

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे आज यानि के शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया अजेय बढ़त बना चुकी है और ऐसे में रोहित शर्मा बेंच पर बैठ खिलाड़ियों को मौका देने की जरूर कोशिश करेंगे।

तीसरे वनडे से पहले भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय दी है। आकाश ने तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को आराम देने की बात कही है।

भारत के लिए 10 टेस्ट खेलने वाले इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘सुनने में आ रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर चयन के लिए उपलब्ध हैं। मुझे लगता है कि शिखर धवन खेलेंगे और अगर शिखर खेलते हैं तो कौन बाहर जाएगा? ये सबसे बड़ा सवाल दिमाग में आता है। मेरा जवाब होगा ऋषभ पंत। इस समय आप उसके साथ न्याय नहीं कर रहे हैं।’

बता दें, टीम इंडिया पंत के बल्लेबाजी क्रम में पिछले कुछ समय से बदलाव कर रही है। कभी फीनिशर की भूमिका निभाने वाले पंत पिछले कुछ समय से नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतारा।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा ‘मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आप वैसे भी उसके बल्लेबाज क्रम में लगातार बदलाव कर रहे हो। उसे एक मैच में आपने नंबर 4 पर खिलाया और दूसरे में उससे ओपन करवाई। मेरा मतलब है कि आप उस पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं।’

रोहित ने दूसरे वनडे के बाद ही यह हिंट दे दिया था कि धवन ही आखिरी मैच में उनके साथ ओपनिंग करेंगे। रोहित के इस बयान के बाद क्रिकेट के गलियारों में बातें होने लगी कि धवन के आने से सूर्यकुमार यादव या फिर दीपक हुड्डा पर तलवार लटकेगी।

मगर आकाश चोपड़ा का कहना है कि इन दोनों बल्लेबाजों को अभी बाहर नहीं करना चाहिए। 44 साल के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘समय दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव को मत छुओ। ऋषभ पंत टी 20 भी खेलेंगे, वह इस समय तीनों प्रारूपों में निश्चित हैं। इसलिए मैं कहूंगा कि शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करो और ऋषभ पंत को आराम दो।’

Related Articles

Back to top button