कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाला है नागिन 6, तेजस्वी प्रकाश आएगी नजर

एकता कपूर का मच अवेटेड शो नागिन 6 (Naagin 6) कुछ ही घंटों में लॉन्च हो जाएगा। इस शो में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), महक चहल (Mahek Chahal) और सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) लीड रोल में नजर आने वाले हैं। नागिन 6 के प्रोमो के साथ-साथ स्टार कास्ट का खुलासा होते ही लोगों ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है।

ऐसे में लग रहा है कि इस बार भी एकता कपूर का ये सुपरनैचुरल ड्रामा फ्लॉप हो जाएगा। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर वह कौन सी 5 बातें हैं जोकि नागिन 6 के खिलाफ जा सकती हैं और किन वजहों से यह शो टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाएगा?

नागिन 6 अपने प्लॉट के चलते भी फ्लॉप हो सकता है। इस शो की कहानी एक ऐसी नागिन के इर्द गिर्द घूमने वाली है जो खतरनाक वायरस से लोगों का बचाव करेगी। नागिन 6 के प्रोमो में ही इसका खुलासा हो गया था और लोगों ने इसका खूब मजाक भी बनाया।

प्रोमो देखने के बाद लोगों ने यही सवाल उठाया था कि मेकर्स को नागिन जैसे शो में वायरस को लाने की क्या जरूरत है? ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि नागिन 6 के फ्लॉप होने के पीछे इसकी कहानी का ही सबसे बड़ा हाथ हो सकता है।

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के नम्बर वन बनने की एक ही वजह है कि मेकर्स इसमें वही मुद्दे उठाते हैं जो लोग अपनी जिंदगी में रोजाना देखते हैं। अनुपमा को देखने वाले दर्शक इसी वजह से रूपाली गांगुली के इस शो से कनेक्ट कर पाते हैं।

कुछ ट्रैक्स को छोड़ दिया जाए तो इमली (Imlie) और गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) जैसे शोज भी इसी वजह से टीआरपी लिस्ट में लम्बे समय से बने हुए हैं। ऐसे में मुश्किल ही लग रहा है कि नागिन 6 दर्शकों के दिलों में खास जगह बना पाए।

Related Articles

Back to top button