US ने यूक्रेन को हथियारों के लिए दिए…, रूसी सीमा पर भेजे थे 12 हजार सैनिक
यूक्रेन को अमेरिका 20 करोड़ डॉलर की और सैन्य सहायता देने जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे लेकर शनिवार को एक ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत यूएस यूक्रेन के लिए सैन्य शक्षिण और ट्रेनिंग सहित रक्षा सामग्री के लिए अतिरक्ति 20 करोड़ डॉलर की मंजूरी दी गई।
बाइडेन ने लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और रोमानिया जैसे देशों में रूस से सटी सीमा पर अपने 12 हजार सैनिक भी भेजे हैं। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि वह यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने जा रहे। बाइडेन ने हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के सदस्यों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि अमेरिका ‘यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने जा रहा है’, लेकिन उन्होंने यह ‘कड़ा संदेश भी भेजा कि वॉशिंगटन नाटो के दायरे में आने वाली हर इंच जमीन की रक्षा करेगा।’
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर कीव चाहता है, तो अमेरिका यूक्रेन में शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए रूस के साथ कूटनीति बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया,”अगर ऐसे राजनयिक कदम, जो हम उठा सकते हैं, जो यूक्रेनी सरकार के अनुसार मददगार होंगे, तो हम उन्हें लेने के लिए तैयार हैं। हालांकि हम जमीनी हकीकत देखकर रूस के इरादों के बारे में बिल्कुल स्पष्ट हैं।”