वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, कहा विराट कोहली ने अपने पूरे करियर में…
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए यह आईपीएल सीजन काफी निराशाजनक रहा है। IPL 2022 में खेले 16 मुकाबलों में कोहली के बल्ले से 22.73 की औसत से 341 ही रन निकले हैं, इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। प्लेऑफ से पहले किंग कोहली ने जरूर 73 रनों की पारी खेल आस जगाई थी कि वह फॉर्म में वापसी कर चुके हैं, मगर प्लेऑफ के दोनों मैचों में उन्होंने जल्द आउट होकर फैंस को निराश किया। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में कोहली 24 गेंदों पर 25 रनों की धीमी पारी खेली, वहीं क्वालीफायर 2 में वह राजस्थान के खिलाफ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली की इस खराब फॉर्म पर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस खिलाड़ी ने अपने पूरे करियर में इतनी गलतियां नहीं की होगी जितनी उन्होंने इस सीजन कर दी है।
क्रिकबज के शो पर भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा “जब आप आउट ऑफ फॉर्म होते हैं तो हर गेंद को बैट के बीच से खेलना करते हैं। बैट के बीच में गेंद लगेगी तो कॉन्फिडेंस मिलेगा। पहले ओवर में जरूर उन्होंने कुछ गेंदें छोड़ी मगर जब आप फॉर्म में नहीं होते तो बाहर की गेंदों को खेलने चले जाते हैं। कई बार आपकी किस्मत अच्छी होती है तो खराब टाइम में भी बल्ले का बाहरी किनारा नहीं लगता तो आप बच जाते हो, लेकिन यहां पर ऐसा हुआ नहीं।”