राज्यसभा चुनाव: आज तय होंगे कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम, सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक
आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने आठ प्रत्याशियों के नाम आज शाम तय कर सकती है। अंतरिम पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस पर विचार के लिए आज बैठक बुलाई है।
पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी लंदन से इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भाग लेंगे।कांग्रेस के कई दिग्गज नेता फिर से राज्यसभा सदस्य बनने के लिए कतार में हैं। पार्टी आठ राज्यसभा प्रत्याशियों को जीता सकती है। अब देखना होगा कि वह किन नेताओं को संसद के उच्च सदन में भेजती है। अगले माह होने वाले राज्यसभा चुनाव में संभावना है कि कांग्रेस कुल आठ सीटें जीत सकती है। इनमें से ज्यादातर वह राजस्थान व छत्तीसगढ़ से जीतेगी। बैठक की अध्यक्षता अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। इसमें पार्टी के महासचिवों के भी शामिल होने की संभावना है।
पार्टी के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, विवेक तन्खा, अजय माकन, राजीव शुक्ला, मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी को टिकट मिलने की आस है। हालांकि कांग्रेस उदयपुर चिंतन शिविर के फैसलों के अनुसार स्थानीय नेताओं व अल्पसंख्यक चेहरों को मैदान में उतार सकती है।