चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़, दर्शन के लिए स्लॉट सिस्टम लागू

कोरोना के दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ तो उमड़ रही है, लेकिन ट्रांसपोर्ट सेक्टर को लाभ नहीं मिल पा रहा। दर्शन के लिए स्लॉट सिस्टम लागू होने की वजह से यात्री अपनी बुकिंग रद कराने लगे हैं। ये वो यात्री हैं जिन्होंने जल्दी दर्शन के उम्मीद में शुरुआती दौर में गाड़ियां बुक कर ली थीं।

लेकिन अब दर्शन के लिए स्लॉट में देर का नंबर मिलने की वजह से वे आने को तैयार नहीं हैं। इससे ट्रांसपोर्टर मायूस हैं।  शनिवार को गढ़वाल मंडल की प्रमुख मोटर कंपनी जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी और सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजते हुए पूर्व की तरह यात्री संख्या बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लोग लगातार बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं।

इससे जहां ट्रांसपोर्टर को नुकसान हो रहा है, वहीं राज्य की छवि पर भी असर पड़ रहा है। उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय का कहना है कि उनकी खुद की तीन बुकिंग रद हो चुकी हैं। यही स्थिति बाकी ट्रांसपोर्टर के साथ भी है। राय ने बताया कि दर्शन के लिए बनाए गए स्लॉट सिस्टम में भी काफी विसंगति हैं।

Related Articles

Back to top button