UP में राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने इन 6 उम्मीवारों की घोषणा,जाने पूरी खबर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश (UP) से राज्यसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीवारों की घोषणा की है। फिलहाल, दो और नामों को लेकर अटकलों का दौर जारी है। लेकिन इस सूची में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और गोरखपुर से पूर्व विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल के नाम ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं बढ़ा दी हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा ने इस उम्मीदवारी के जरिए अपने इन दो दिग्गजों को पार्टी के प्रति मेहनत का इनाम दिया है।

गोरखपुर सदर से चार बार के विधायक अग्रवाल ने साल 2002 से क्षेत्र के प्रतिनिधि थे। लेकिन हाल ही के चुनावों में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए यह सीट छोड़ दी थी। पहली बार उन्होंने हिंदू महासभा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बाद में वह भाजपा में शामिल हुए और चुनावी मैदानों में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं, यूपी की राजनीति का लोकप्रिय चेहरा होने के बावजूद लंबे समय से वाजपेयी के सियासी तारे गर्दिश में थे। उन्होंने 2014 में भाजपा की कमान ऐसे समय पर संभाली थी, जब पार्टी जमीन मजबूत करने की जद्दोजहद कर रही थी।

पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ अग्रवाल का सियासी कद योगी के समर्थन से लगातार बढ़ता रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सार्वजनिक तौर पर अग्रवाल की तारीफ की थी। पार्टी के बड़े नेताओं की तरफ से डॉक्टर अग्रवाल को लेकर मिल रही इस प्रतिक्रियाओं को भी बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा था।

Related Articles

Back to top button