जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, कहा यूपी के किसानों और युवाओं की आवाज
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पहुंचकर उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। जयंत चौधरी ने राज्यसभा भेजे जाने को अपना सम्मान बताते हुए अखिलेश यादव और गठबंधन के दूसरे दलों का आभार जताया। इसे अपने लिए सम्मान बताते हुए जयंत ने कहा कि वह यूपी के किसानों और युवाओं की आवाज को संसद में उठाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बगावत से घिरे अखिलेश यादव से साथ निभाने का वादा किया और कहा कि उनका गठबंधन मजबूत बना रहेगा।
राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी को गठबंधन का साझा उम्मीदवार बनाया है। जयंत के अलावा पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को उच्च सदन में भेजने का ऐलान किया है। पार्टी के तीसरे उम्मीदवार जावेद अली खान हैं।