आखिर कौन हैं लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली ? जिनके लुलु मॉल ने लखनऊ में मचाया विवाद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लुलु मॉल के मालिक युसूफ अली को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में चल रही यूपीए की सरकार पद्मश्री सम्मान से सम्मानित कर चुकी है।
इसके अलावे भी उन्हें भारत के अलग-अलग राज्यों में कई अवार्ड्स से सम्मनित किया गया है।युसूफ अली को वर्ष 2008 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया था।उद्योग एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें यह सम्मान मिला था।
लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एमए मूल रूप से केरल के त्रिसूर जिले के रहने वाले हैं लेकिन उनका पूरा बिजनेस संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से चलाते हैं। 5 मई 2008 को युसुफ को यूपीए की मनमोहन सरकार ने यह सम्मान दिया गया। लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एमए मूल रूप से केरल के त्रिसूर जिले के रहने वाले हैं उनका पूरा बिजनेस संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से चलाते हैं।