कांवड़ियों पर ड्रोन से रखी जा रही कड़ी निगरानी, आज से लागू होगा पुलिस का रूट डायवर्ट प्लान

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आज रविवार से पुलिस का रूट डायवर्ट प्लान लागू हो जाएगा।डीआईजी ने निर्देशित किया कि कांवड़ मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो।

यूपी की ओर से आने वाले सभी वाहनों को नगला इमरती बाईपास से लक्सर से होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा।लक्सर से रुड़की जाने वाले वाहनों को लंढौरा-मंगलौर मार्ग से गुजारा जाएगा।

इसे लेकर डीआईजी गढ़वाल और एसएसपी ने कोर कॉलेज से लेकर नारसन व भगवानपुर तक बाईपास का निरीक्षण किया। साथ ही अधीनस्थों को ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित कर चेकिंग के निर्देश दिए।

दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले वाहन हरिद्वार नहीं आ सकेंगे। उन्हें वाया रामपुर तिराहे से देवबंद, गागलहेड़ी से होते हुए रवाना किया जाएगा। यदि कोई वाहन हरिद्वार में प्रवेश कर जाएगा तो उसे वाया भगवानपुर, मंडावर, छुटमलपुर होते हुए देहरादून-ऋषिकेश के लिए भेजा जाएगा।साथ ही अधीनस्थों को बाईपास पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ड्यूटी प्वाइंटों को चिह्नित कर जवानों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button