राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाडियों को धमाकेदार प्रदर्शन जारी, अबतक खाते में आए चार पदक
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पहले दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला था, लेकिन दूसरे दिन विटलिफ्टिंग में देश को चार पदक मिले। चारो पदक वेटलिफ्टिंग में ही आया है. जिसमें मीराबाई चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. जबकि संकेत सरगर और बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल जीता.
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का तीसरे दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है
तैराकी: पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई – हीट 3: साजन प्रकाश (3.07 बजे) पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक – हीट 6: श्रीहरि नटराज (3.31 बजे)
जिमनास्टिक: पुरुषों का ऑल-अराउंड फ़ाइनल: योगेश्वर सिंह (दोपहर 1.30 बजे)
बैडमिंटन: मिश्रित टीम क्वार्टर फ़ाइनल: रात 10 बजे से महिला टी20
क्रिकेट: भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 3.30 बजे)
टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किलो भारवर्ग में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. वहीं संकेत महादेव ने सिल्वर गुरूराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.