नेपाल के काठमांडू में आज महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई तीव्रता
नेपाल के काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता मापी गई है। भूकंप का केंद्र काठमांडू, नेपाल से 147 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में रहा।
भूकंप इतना तेज था कि बिहार के कई जिलों में इसका असर देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि उन्हें भी झटके महसूस हुए। छुट्टी वाला दिन होने के कारण लोग घरों पर ही थे।
ऐसे में सुबह-सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर की ओर भागे। हालांकि, गनीमत रही कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
रविवार सुबह 07 बजकर 58 मिनट पर आए भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए हैं। भारत में बिहार, खासतौर पर राजधानी पटना के साथ ही नॉर्थ बंगला तक झटके महसूस हुए। गुवाहाटी से भी झटकों की सूचना है। अब तक किसी तरह के जान-मान के नुकसान की खबर नहीं है।