वॉट्सऐप की प्रोफाइल फोटो पर जल्द आप भी लगा पाएंगे 3D Avatar, लांच होगा ये नया फीचर
दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द यूजर्स को अपना अवतार बनाने की अनुमति देने के प्लान पर काम रही है.इस फीचर की खास बात ये होगी कि चैट में शेयर करने के साथ-साथ यूज़र्स अवतार को प्रोफाइल फोटो के रूप में भी सेट कर सकेंगे.
वॉट्सऐप के नए फीचर के जरिए यूजर्स अपना अवतार कस्टमाइज कर पाएंगे और इसे प्रोफाइल फोटो पर सेट कर पाएंगे. वॉट्सऐप की जानकारी देने वाले पोर्टल वाबीटाइंफो ने इस नए फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है.रिपोर्ट में कहा गया है कि यूज़र प्रोफाइल फोटो में इस्तेमाल करने के लिए बैकग्राउंड कलर चुनकर अवतार को कस्टमाइज़ कर सकेंगे.
लीक किए गए स्क्रीनशॉट को देखकर पता चलता है कि यूजर्स अवतार कस्टमाइज कर सकते हैं और बैकग्राउंड का कलर भी चुन सकते हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि नया फीचर कब तक रिलीज होगा.
अवतार प्रोफाइल फोटो सेट करने वाला फीचर आईओएस और डेस्कटॉप बीटा के लिए भी पेश किया जाएगा.यूजर्स इंटरनेट फोरम, चैट रूम, वीडियो गेम आदि में अपने अवतार का इस्तेमाल करते हैं.