देश ने कोरोना की जंग में उठाया बड़ा कदम, भारत की पहली Nasal Vaccine का ट्रायल हुआ पूरा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को कोरोना से जंग में एक बड़ी उपलब्धि मिली है. भारत बायोटेक ने कोरोना की BBV-154 इंट्रानैसल वैक्सीन का तीसरा क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है.BBV154 वैक्सीन परीक्षणों में सुरक्षित, बर्दाश्त किए जाने योग्य और प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने वाली साबित हुई है।

नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन को भारत बॉयोटेक इंटरनेशनल लि. ने तैयार किया है। BBV-154 नैसल वैक्सीन के पहले और दूसरे क्लीनिकल ट्रायल में यह कामयाब पाई गई है। जिन लोगों ने पूर्व में पहले व दूसरे टीके लगा लिए थे, उप पर तीसरे या बूस्टर डोज के रूप में इसका परीक्षण किया गया था।

सफल परीक्षण होने के बाद बूस्टर डोज के तौर पर भी इसका परीक्षण किया गया. हालांकि बूस्टर डोज उन्हीं लोगों को दी गई थी जिन्होंने कोविड की दोनों वैक्सीन लगवा ली थी.

तीसरे चरण के दोनों ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़े राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण को अनुमोदन के लिए भेजे गए हैं. पहली खुराक के परीक्षण के दौरान कई स्तरों पर जांच की गई थी.

Related Articles

Back to top button