विवेक अग्निहोत्री ने हटाया बॉलीवुड के काले सच से पर्दा, कहा-“बॉलीवुड अंधेरी गलियों में पाया जाता है…”

‘द कश्मीर फाइल्स’ से करोड़ों लोगों को भावुक करने वाले विवेक अग्निहोत्री ने  ट्विटर बॉलीवुड की ‘इनसाइड स्टोरी’ सुनाई. फिल्म निर्माता अपने लंबे नोट में बॉलीवुड़ की गुमनाम गलियोम का जिक्र किय है.

उन्होंने इस बारे में भी बात की जो लोग अपेक्षित स्तर की सफलता हासिल नहीं करते हैंसपनों के टूटने और बिखरने से लेकर सारी सच्चाई उड़ेल कर रख दी है. आइए विवेक अग्निहोत्री की नजर से बॉलीवुड को समझते हैं.

डायरेक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट साझा किया है. उन्होंने लिखा, ‘आप जो देख रहे हैं वह बॉलीवुड नहीं है. असली बॉलीवुड अंधेरी गलियों में पाया जाता है. एक आम आदमी के लिए थाह पाना नामुमकिन है. इन अँधेरी गलियों में बिखरे कुचले सपने, मिल सकते हैं. बॉलीवुड अगर टैलेंट का म्यूजियम है तो टैलेंट का कब्रिस्तान भी है. जो कोई भी यहां आता है, वह जानता है कि अस्वीकृति सौदे का हिस्सा है.

विवेक बेहद इमोशनल शब्दों में कहते हैं, “यह अपमान और शोषण ही है जो लोगों का सपने और इंसानियत के ऊपर से विश्वास को तोड़ देता है. लोग खाने के बिना तो जी लेते हैं पर सेल्फ रिस्पेक्ट और होप के बिना नहीं. ”

Related Articles

Back to top button